मंगलवार, 24 सितंबर 2019

क्लोरोमाइसेटीन के बुरे प्रभाव व उनका प्रतिकार

🌹✍🏻    क्लोरोमाइसेटीन  के बुरे प्रभाव व उनका प्रतिकार ✍🏻🌹

जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

________________________
आजकल ज्वर उतारने की आधुनिक एक औषधि क्लोरोमाइसेटीन प्रसिद्ध है यह औषधि ज्वर उतारने में व विशेष कर आंत्र ज्वर (टाइफाइड ) उतारने के लिए आंख बंद कर के प्रयोग की जा रही है यही नही और कई रोगों में इसका प्रयोग टेरामाइसीन या अन्य एन्टी वायोटिक्स औषधि के साथ मिला कर प्रयुक्त हो रही है ।

इसका प्रभाव -
–––––––
   यह टाइफाइड पर उत्तम कार्य करती है मियादी बुखार जो 22 दिन पर उतरता था वह 3 से 4  दिन में उतर जाता है ।

हानि
------

ताप उतरने के साथ इसमें  कई हानियाँ देखी गयी है जिसकी डॉक्टरों के पास कोई चिकित्सा नही है ।

1- कमजोरी बहुत अधिक होना ।
2- सिर के बालों का झड़ जाना ।
3- पागल हो जाना या बुद्धि का विनाश जिसमे रोगी की स्मृति जाती रहती है । वह न अपनेवको समझता है न अपने बच्चों को व अपने कर्तव्य का ज्ञान भी नही होता है कभी कभी उद्दण्ड होकर बह मारना पीटना भी प्रारम्भ करता है ।पहले इस औषधि का प्रयोग सोच समझ कर परीक्षा के बाद किया जाता था । अब अंधाधुंध होता है । वैज्ञानिक कहलाने वाले डॉक्टर पैसे के लोभ में मनुष्य का  जीवन  निष्क्रिय कर रहे है । इसको रोकने की दवा ऐलोपैथी में नही है । आयुर्वेद यत्किंचिद सहायता करता है अतः वह रोगियों को जीवन दान देता है।

*कुछ उदाहरण*- एक बैंक के मैनेजर की पत्नी को टाइफाइड हुआ लखनऊ के अच्छे से मेडिकल कालेज के डॉक्टरो की चिकित्सा हुई । ज्वर 2 बार उतरकर चढ़ा बहुत सी टिकियां व कैप्सूल क्लोरोमाइसेटीन के दिये गए । ज्वर तो उतरा परन्तु रोगी का बोलना बिल्कुल बन्द हो गया वह देख सकती थी परंतु कुछ बोल नही सकती थी न बतला सकती थी । दुर्बलता की दवा हुई बहुत सी विटामिन्स की दवा व गोली दी गयी कुछ चेतना आई वह कपड़े पहनाने पर ऐतराज नही करती थी फिर कुछ और ज्ञान बड़ा । सब तरह की ऐलोपैथी दवा देने पर कुछ लाभ न हुआ था ।

मेरी दवा दी गयी 2 सप्ताह में उसे ज्ञान हुआ । वह चलने फिरने लगी तीसरे चौथे सप्ताह वह बच्चों की देखभाल करने लगी और शरीर एक माह में स्वस्थ हो गया ।

औषधि-
बृहत चिंतामणि रस 2 रत्ती
मुक्ता प्रवाल पंचामृत 3 रत्ती

इन दोनों की एक मात्रा मधु से रोगी के बलाबल के अनुसार खुराक कम ज्यादा कर के दे । अनुपान जटामांसी का क्वाथ 2 तोला हर बार उशीरासव 2 तोला भोजन के बाद बराबर पानी मिला कर सेवन करे ।

*पथ्य* - दुग्ध ,फल,इच्छित भोजन । पहले तो दूध वगैरह समय से खिला दिया जाता था । 1 सप्ताह बाद स्वयं खाने का विचार किया तीसरे सप्ताह खाना बनाने में विचार आया और धीरे धीरे बनाने लगी ।

टिप्पणी- ऐसे 5 रोगी आये सभी को थोड़ा बहुत हेर फेर के साथ ये दवा दी गयी सभी को पूर्ण लाभ है ।
--------::--------::--------::--------

Note-  *जिन माताओ बहिनों को गर्भाशय के इंफेक्शन हो , गर्भाशय बाहर आ जाता हो , योनि की नसें कमजोर हो गयी हो यानी ढीलापन आ गया हो , स्तन का विकास न हो रहा हो या स्तन लटक गए हो , रसौली हो , शरीर के किसी भी भाग में गांठ हो , शुगर हो , जिनको परिवार नियोजन अपनाना हो बो आपरेशन न कराये दवा ले , मोतियाबिंद , आंखों से चश्मा उतारने की दवा के लिये सम्पर्क करें*
https://youtu.be/N4z7vs6bZGY

*लीवर सिरोसिस,  लिवर बिल्कुल खराब हो गया हो डॉक्टर जबाब दे दिया हो  सम्पर्क करें ,  सोराइसिस कैसी भी कही भी हो ठीक होगी गारन्टी से , सफेद दाग कही हो ठीक होगा , पेट मे इंफेक्शन हो ठीक होगा , किसी को भी बाल उगाने की दवा , झड़ने की  दवा , गठियावाय , साइटिका , सेक्स संमस्या , शुगर, bp , नीद न आना , हैड्रोशील , हर्निया , पथरी कही भी हो , दाद खाज खुजली , लिकोरिया , दमा ,हार्ट ब्लॉकेज 2 माह में खत्म , किडनी खराब , डायलेसिस 2 माह में बंद , शुगर 20 दिन में खत्म ,  पित्त की पथरी , गुर्दे की पथरी , अस्थमा की दवा मंगाने के लिए संपर्क करे ।*
9466623519

7985817113👌👌👌👌👍👍👍👍👍
  ------::--------::-----------::--------::-
*मेरा facebook ग्रुप ऐसी ही पोस्ट पाने के लिए इस ग्रुप पर जुड़े*

*https://www.facebook.com/groups/2259201550988727*
_____________________________

गुरुवेन्द्र सिंह
9466623519
7985817113

या लिंक पर क्लिक करके आर्डर करे

https://wa.me/919466623519

दवा कोरियर , या indianpost से भेजने की सुविधा है व पेमेंट acc में या google play , paytm , phone pay के द्वारा कर सकते है ।
पेमेंट करने के बाद ही दवा भेजने की सुबिधा है कैश ऑन डिलेवरी नही है ।
   
👌👌👌👌👍👍👍👍👍
  ------::--------::-----------::--------::-
हमारे किसी भी ग्रुप में जुड़ने के लिए मेसेज करे 9466623519

_________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
__________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...