मंगलवार, 24 सितंबर 2019

    नाक से सुगंध व दुर्गन्ध किसी की अनुभूति न होना

🌹✍🏻    नाक से सुगंध व दुर्गन्ध किसी की अनुभूति न होना    ✍🏻🌹

जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

योग - केशर असली व रूमीमस्तङ्गी 2 - 2 माशे बारीक पीस कर  लेकर नाक में फूंके  कुछ दिन के प्रयोग से समस्या ठीक होगी।

या

खूब गर्म पत्थर पर सिरका डाल कर आंख बंद कर उस धुंए का नस्य ले यानी सूंघे ।

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519 केवल काल करे
7985817113 whatsup व कोल दोनों करे
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...