बुखार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुखार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

सभी प्रकार के बुखार के लिये टोटके

सभी प्रकार के बुखार के लिये टोटके
--------------------------------
--------------------------------

--------------------------------
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🌻🌹🌺गुरुवेँद्र सिंह 🌺🌹🌻
9466623519
महिला और पुरुष संजीवनी ग्रुप
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
--------------------------------

नमस्कार दोस्तों
                 आज मै गुरुवेँद्र सिंह संजीवनी और ज्ञान गंगा ग्रुप के सौजन्य से आप लोगों के समक्ष बुखार के कुछ टोटके प्रेषित कर रहा हूँ

प्रथम -
::::::::::::::

रविवार को श्वेत आक की जड़ या कोई भी आक की जड़ लेकर रोगी के कान मे बाँधने से सभी प्रकार के बुखार ठीक होते है
--------------------------------
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🌻🌹🌺गुरुवेँद्र सिंह 🌺🌹🌻
9466623519
महिला और पुरुष संजीवनी ग्रुप
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
--------------------------------

दूसरा प्रयोग -
:::::::::::::::::::::::::

कुत्ते ने जहाँ पेशाब किया हो वहाँ की मिट्टी लेकर गोली बना ले और एक छिद्र कर ले और सुखा ले वो गोली रोगी के गले मे बाँध दें इससे सभी प्रकार के बुखार ठीक होते है
--------------------------------
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🌻🌹🌺गुरुवेँद्र सिंह 🌺🌹🌻
9466623519
महिला और पुरुष संजीवनी ग्रुप
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
--------------------------------

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

ब्रेन मलेरिया, टाइफाईड, चिकुनगुनिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू, इन्सेफेलाइटिस, माता व अन्य प्रकार के ब

मित्रो ब्रेन मलेरिया, टाइफाईड, चिकुनगुनिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू, इन्सेफेलाइटिस, माता व अन्य प्रकार के बुखार का इलाज पढ़े( Fever)
मित्रो ब्रेन मलेरिया, टाइफाईड, चिकुनगुनिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू, इन्सेफेलाइटिस, माता व अन्य प्रकार के बुखार का इलाज पढ़े।
मित्रो बहुत सारे बुखार तेजी से भारत देश मे फैल रहे है । करोडो की संख्या मे लोग इससे प्रभावित हो रहे है। और लाखों लोग मर रहे है। हमेशा की तरह सरकार हाथ पर हाथ रखे तमाशा देख रही है।
श्री राजीव दीक्षित जी ने गाँव-गाँव घूम-घूम कर आयुर्वेदिक दवा से लाखो लोगो को बचाया है।। और ये दवा बनानी कितनी आसान है।
20 पत्ते तुलसी, नीम की गिलोई का सत् 5gm, 10gm सोंठ (सुखी अदरक), 10 छोटी पीपर के टुकड़े सब आपके घर मे आसानी से उपलब्ध हो जाती है। एक जगह पर कूटने के बाद एक गिलास पानी में उबलकर काढ़ा बनाना है ठन्डा होने के बाद में सुबह, दोपहर और श्याम दिन में तीन बार पीना चाहिए।
नीम गिलोई- इसका जूस डेंगू रोग में श्वेत रक्त कणिकाए, प्लेटलेट्स कम होने पर तुरंत बढ़ाने में ये गिलोय ज्यादा बहुत काम आता है।
इनके प्रयोग से आप रोगी की जान बचा सकते हैं। मात्र इसकी 3 खुराक से राजीव भाई ने लाखों लोगो को बुखार से मरने से बचाया था ।।
अपना अनमोल जीवन और पैसा बचाइए ।

रविवार, 24 सितंबर 2017

विषय - बार बार बुखार , जुखाम ,नजला ,माईग्रेन ,सिर दर्द


🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

विषय - बार बार बुखार , जुखाम ,नजला
,माईग्रेन ,सिर दर्द

___________________________________

योग -

च्यवनप्राश - 1kg
ताम्र भस्म - 10 gm
मोती पिश्टि - 10 gm

निर्माण विधि - ये सब चीजे मिला कर 100 खुराक बना लें ये सारी समस्यायें 40-50 दिन मे ठीक होगी

सेवन विधि - एक खुराक प्रतिदिन सोते समय
100 से कम खुराक न लें अधिक लें सकते है
_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

बुखार

🌹✍🏻     बुखार               ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

*बुखार का अनुभूत प्रयोग*---
  एक चम्मच देशी घी और एक चम्मच केरोसिन को अच्छी तरह मिलाकर पांव के तलवों की दिन में 3-4 बार 3-3 मिनट मालिश करें। पहले ही दिन कैसा ही बुखार हो,उतर जाता है ।
1. छः महीने के बालक से लेकर किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए यह प्रयोग बुखार उतारने के लिए किया जा सकता है ।
2. मालिश पाँव के तलवों की अंगुलियों की तरफ की जानी चाहिए ।
               


_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

बुखार

🌹✍🏻     बुखार               ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

*बुखार का अनुभूत प्रयोग*---
  एक चम्मच देशी घी और एक चम्मच केरोसिन को अच्छी तरह मिलाकर पांव के तलवों की दिन में 3-4 बार 3-3 मिनट मालिश करें। पहले ही दिन कैसा ही बुखार हो,उतर जाता है ।
1. छः महीने के बालक से लेकर किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए यह प्रयोग बुखार उतारने के लिए किया जा सकता है ।
2. मालिश पाँव के तलवों की अंगुलियों की तरफ की जानी चाहिए ।
               


_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

स्वाइन फ्लू

🌹✍🏻    स्वाइन फ्लू      ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

स्वाइन फ्लू या Swine flu का घरेलू इलाज

स्वाइन फ्लू  या इनफ्लुएंजा  का घरेलू इलाज
स्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है, जो ए टाइप के इनफ्लुएंजा वायरस से होती है।
1 हलदी की गांठ
3 काली मिर्च
5 तुलसी के पत्ते
2 इंच गिलोय डंडी
5 लोंग
सभी को जैकुट करके 2 गिलास पानी में काढा बनाए जब 1/2 कप पानी शेष बचे तो उतार कर छान कर इसकी 2 खुराक बनाकर लगातार इसी तरह पांच दिन तक पीने से स्वाइन फ्लू का नाश हो जाता है

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

स्वाइन फ्लू

🌹✍🏻         स्वाइन फ्लू         ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

स्वाइन फ्लू
_________________________
मित्रों इन दिनों स्वाइन फ्लू का बहुत बड़ा हौव्वा चरों तरफ फैला
हुआ है |
अखबार ,टी वी चैनलों पर बस एक ही चर्चा |
बंधू यह संक्रमण का रोग है जो एक दुसरे से फैलता है |अतः भीड़ से बचें ,
सर्दी जुकाम वालों से दूर रहें ,अपनी साफ़ सफाई का विशेष ख्याल
रखें | डरें
बिलकुल नहीं पर सावधानी अवश्य रखें |साथ ही साथ निम्न प्रयोग
तीन या चार दिन तक कर लें तो इस रोग से मुक्ति मिल जाएगी |
चूँकि यह कफज व्याधि है
अतः कफ़ करक पदार्थों से दूर रहें |
प्रयोग --- एक गोली मृतुन्जय रस और एक गोली आनंद भैरव रस की ,इन
दोनों को पीस कर दो पुडिया बनालें |एक पुडिया सुबह और एक
पुडिया शाम को शहद
से चाटकर ऊपर से अदरक की चाय पी लें |ऐसा तीन चार दिन तक करें \
रोग से मुक्ति मिल जाएगी | बहुत आराम आ जायेगा | धन्यवाद

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

डेंगू, चिकनगुनिया

🌹✍🏻      डेंगू, चिकनगुनिया            ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________
डेंगू, चिकनगुनिया
डेंगू और चिकनगुनिया से बचने के लिए चार चीजे जरूर घर में रखिये
कलौंजी गुड़ अजवाइन दालचीनी
साथ में आलू भी।
किसी को भी बुखार पैरासिटामॉल खाने से केवल 4 घंटे के लिए उतर रहा हो तो फ़ौरन मुझे फोन कीजिये। 9889478084, 8604992545
या निम्नलिखित तरीका अप्लाई कीजिये।
250 ग्राम कलौंजी को पीस लीजिये उसमें 250 या 300 ग्राम गुड़ मिला दीजिये।अगर लसलसा पन आ गया है तो सामान्य आकार का लड्डू बना लीजिये।मरीज को एक एक लड्डू सुबह दोपहर शाम खाना है कम से कम 4 दिन लगातार। 4 दिन बाद दिन में बस एक लड्डू खाना है।
यही एक लड्डू दिन में एक बार मरीज के बाक़ी घर के लोग खा लें तो उनको बुखार नहीं होगा।
एक चम्मच अजवाइन और एक चम्मच दालचीनी को 300 ग्राम पानी में 15 मिनट उबालना है इसमें भी गुड़ डालना है।अगर मिल जाएँ तो तुलसी के 20 या 25 पत्ते और 10 दाने काली मिर्च भी। यह काढ़ा छान कर आधा आधा दिन में 2 बार पीना है चाय की तरह।
मरीज के घर के लोग दिन में बस 1 बार पिएंगे।
बुखार उतरने के बाद मरीज को आलू कम से कम 250 ग्राम उबाल कर काट कर उसमें नमक निम्बू भुना जीरा काली मिर्च चाट मसाला आदि मिला कर खिलाएं।इस चाट में कोई तेल या लाल मिर्च नहीं डालनी।
अगर मिल जाए तो गिलोय का काढ़ा भी सुबह शाम पीयें।
ये सारे काम सिर्फ एक हफ्ते ही करने हैं।लीवर भी सही होगा।ताकत भी आएगी और बुखार का वायरस जड़ से ख़त्म हो जाएगा।चिकनगुनिया के बाद शरीर की हड्डियों में दर्द भी नहीं होगा न ही हड्डियाँ टेढ़ी होंगी।

डेंगू और चिकनगुनिया से बचने के लिए चार चीजे जरूर घर में रखिये
कलौंजी गुड़ अजवाइन दालचीनी
साथ में आलू भी।
किसी को भी बुखार पैरासिटामॉल खाने से केवल 4 घंटे के लिए उतरता है इसके लिए आप मनोज भाई से 10 से 5 के बिच में फोन करके झाड़ा लगवा ले या निम्नलिखित तरीका अप्लाई कीजिये।
250 ग्राम कलौंजी को पीस लीजिये उसमें 250 या 300 ग्राम गुड़ मिला दीजिये।अगर लसलसा पन आ गया है तो सामान्य आकार का लड्डू बना लीजिये।मरीज को एक एक लड्डू सुबह दोपहर शाम खाना है कम से कम 4 दिन लगातार। 4 दिन बाद दिन में बस एक लड्डू खाना है।
यही एक लड्डू दिन में एक बार मरीज के बाक़ी घर के लोग खा लें तो उनको बुखार नहीं होगा।
एक चम्मच अजवाइन और एक चम्मच दालचीनी को 300 ग्राम पानी में 15 मिनट उबालना है इसमें भी गुड़ डालना है।अगर मिल जाएँ तो तुलसी के 20 या 25 पत्ते और 10 दाने काली मिर्च भी। यह काढ़ा छान कर आधा आधा दिन में 2 बार पीना है चाय की तरह।
मरीज के घर के लोग दिन में बस 1 बार पिएंगे।
बुखार उतरने के बाद मरीज को आलू कम से कम 250 ग्राम उबाल कर काट कर उसमें नमक निम्बू भुना जीरा काली मिर्च चाट मसाला आदि मिला कर खिलाएं।इस चाट में कोई तेल या लाल मिर्च नहीं डालनी।
अगर मिल जाए तो गिलोय का काढ़ा भी सुबह शाम पीयें।
ये सारे काम सिर्फ एक हफ्ते ही करने हैं।लीवर भी सही होगा।ताकत भी आएगी और बुखार का वायरस जड़ से ख़त्म हो जाएगा।चिकनगुनिया के बाद शरीर की हड्डियों में दर्द भी नहीं होगा न ही हड्डियाँ टेढ़ी होंगी।

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

नाखून सड़ना ,पेरोनिसिया ,हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना.

  पेरोनिसिया  हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना. आयुर्वेदिक  मुलेठी 50ग्राम बडी सोफ 50 ग्राम  अच्छी हळदी 50 ग्राम  नीम पत्ते चुर्ण 50 ग्राम  ...