मंगलवार, 24 सितंबर 2019

सब प्रकार की खुजली दूर करने के लिए मलहम*

*सब प्रकार की खुजली दूर करने के लिए मलहम*

*योग* - पारा, गन्धक  सिंदूर ,कालीमिर्च ,नीलाथोथा ,कमीला ,बावची ,सोहागा सब दवाईयों सम भाग ।

*बिधि* -  पहले पारे  और गन्धक की कज्जली करलें ,फिर शोष सब औषधियों को अलग अलग पीसकर मिलाले और 5-6 घण्टे तक भलीभांति खरल  करके शीशी में सुरक्षित रखें आवश्यकता पड़ने पर इस चूर्ण से द्विगुण गव्य मक्खन मिला कर (जो एक सौ बार जल में धुला हुआ हो डिविया या खुले मुह की सीसी में डाल रखे बस मलहम बन गयी ।

लाभ - इस मलहम के  तीन  चार दिन लगाने से  सब प्रकार की खुजली दूर हो जाती है । अत्यंत ही उपयोगी औषधि है ।

note - ये बनी हुई मलहम लेने के लिए सम्पर्क करें एक मलहम की कीमत 250 है कोरियर चार्ज अलग से ।

जिसे जितनी चाहिए सम्पर्क करें ।

बैद्य जी का सम्पर्क सूत्र
9466623519 केवल फोन करे
7985817113 whatsup करे online होने पर जबाब दिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...