नाक रोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नाक रोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

    नाक से सुगंध व दुर्गन्ध किसी की अनुभूति न होना

🌹✍🏻    नाक से सुगंध व दुर्गन्ध किसी की अनुभूति न होना    ✍🏻🌹

जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

योग - केशर असली व रूमीमस्तङ्गी 2 - 2 माशे बारीक पीस कर  लेकर नाक में फूंके  कुछ दिन के प्रयोग से समस्या ठीक होगी।

या

खूब गर्म पत्थर पर सिरका डाल कर आंख बंद कर उस धुंए का नस्य ले यानी सूंघे ।

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519 केवल काल करे
7985817113 whatsup व कोल दोनों करे
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

सर्दी, नज़ला-जुकाम

🌹✍🏻           सर्दी, नज़ला-जुकाम       ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

आज मैं  गुरुवेंद्र सिंह बता रहा हूँ नज़ला-ज़ुकाम दूर करने का असरदार घरेलु उपाय जिसके इस्तेमाल से सर्दी, नज़ला-जुकाम ठीक हो जाता है, चाहे यह नया हो या कितना भी पुराना.

नज़ला जुकाम नाशक योग

सोंठ 10 ग्राम, शुद्ध धतुरा बीज, खुरासानी अजवाइन और बबूल गोंद 20-20 ग्राम

   

सभी को कूट-छान कर बारीक चूर्ण बना कर रख लें, बस दवा तैयार है

धतुरा बीज को शोधित करने के बाद ही प्रयोग किया जाता है, धतूरा बीज को शुद्ध करने के लिए इसे दूध में उबाल कर सुखा लेना चाहिए, दूध में उबलने के बाद धतुरा बीज शोधित हो जाता है.


इस चूर्ण को एक से दो रत्ती मतलब 125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम तक ताज़े पानी से सुबह शाम इस्तेमाल करें और फिर चमत्कार देखें.


पुराना से पुराना नज़ला कुछ दिनों में ठीक हो जाता है. नाक बहना, सर्दी इत्यादि को दूर कर देता है. बड़ा ही प्रभावी योग है.


इस दवा को इस्तेमाल करते हुवे ठंडी और खट्टी चीजों से परहेज़ रखें, दही केला इत्यादि न खाएं.

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

शनिवार, 21 अक्टूबर 2017

श्वास रोग

🌹✍🏻    श्वास रोग               ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

योग - करंजवे का  गूदे 50 gm
       पिप्पली 90 gm
को पीस कर अदरख के रस में घुटाई करे और काली मिर्च के बराबर गोली बना ले और सुबह दो या तिन गोली गुनगुने पानी से ले

दूसरा योग -

आक की कली जो खिली न हो 100gm
पिप्पली 50gm
लाहौरी नमक 50 gm

इन तीनो को पीस कर जंगली बेरी के बराबर गोली बना ले
एक एक गोली प्रतिदिन सेवन करे

तीसरा योग - सीप को जलाकर उसकी भस्म को अदरक के रस में घोट कर चने के वराबर गोली बनाकर सेबन करे
note- सीप भस्म मार्केट में बनी बनाई भी मिल जायेगी

इस सभी दवाओ के साथ कनकासव के दो ढक्कन दवा बराबर पानी के साथ सेबन करे

कफ प्रवृत्ति की चीजो से परहेज रखे और पेट साफ़ रखे कब्ज न रहने दे

नोट- पथरी की दवा के लिए मुझसे संपर्क करे
9466623519

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

रविवार, 24 सितंबर 2017

जुकाम

🌹✍🏻          जुकाम          ✍🏻🌹

जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

ज़ुकाम 
.
प्रतिदिन सुबह  शौच से निवृत होकर हाथ-मुँह-कान धोए पर किसी भी वस्त्रों से हरगिज ना पूँछे , उसे यू ही सूखने दे | ज़ुकाम के चिन्ह नहीं रहेगा और फिर कभी नहीं होगा

पिसी हुई हल्दी को थोड़ा सा घी डालकर तवे पर भून लें , दवा तैयार है | दवा १-१ चम्मच प्रात: और रात्रि में सोते समय दूध के साथ सेवन करें , इस सधारण से योग से ज़ुकाम बहुत शीघ्र नष्ट हो जाता है |

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

नाखून सड़ना ,पेरोनिसिया ,हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना.

  पेरोनिसिया  हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना. आयुर्वेदिक  मुलेठी 50ग्राम बडी सोफ 50 ग्राम  अच्छी हळदी 50 ग्राम  नीम पत्ते चुर्ण 50 ग्राम  ...