हमदर्द दवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हमदर्द दवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

*!! हमदर्द की डायनामाल क्रीम !!*

🌺🙏🏻🌺 *!! हमदर्द की डायनामाल क्रीम !!* 🌺🙏🏻🌺

     मास्टरबेसन या हस्तमैथुन से के कारन बेजान हुवे मेल ऑर्गन को शक्तिशाली बनाने के लिए यह एक असरदार दवा है !!
डायनामोल क्रीम असरदार जड़ी - बूटियों के मिश्रण बनायी गयी है , इसमें बीर बहूटी तेल, अकरकरा , जावित्री , जायफल , मालकांगनी , नागकेशर मुश्कदाना , मगज़ जमालगोटा , इस्पंद , कबाब - ए - खन्दन , तुख्म प्याज़ , करनफ़ल , रोग़न ख़ुसिया- ए - बुज़ , अम्बर, रोग़न बैज़ा - ए - मुर्ग और रोग़न कनेर के मिश्रण से बनाया गया है !!

*!! डायनामोल क्रीम के लाभ !!*

  यह मेल ऑर्गन के हर तरह की कमज़ोरी को दूर कर स्ट्रोंग बनाने की एक अच्छी क्रीम है !!
हस्तमैथुन या मुस्तजानी की वजह से बेजान हुवे मेल ऑर्गन को दुबारा नार्मल बनाने में मदद करती है !!
मेल ऑर्गन के टिश्यू और मसल्स को ताक़त देती है और स्ट्रोंग बनाती है , ढीलापन , टेढ़ापन और नसों की कमज़ोरी दूर कर साइज़ को इम्प्रूव करने में मदद करती है
यौनेक्षा की कमी , इरेक्शन की प्रॉब्लम और जल्द डिस्चार्ज होना या शीघ्रपतन में भी इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है !!

*!! डायनामोल क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका !!*

   पर्याप्त मात्रा में क्रीम लेकर तब तक मालिश करें जब की क्रीम सुख न जाये, अगले हिस्से को छोड़ कर मालिश करें !!
रोज़ एक से दो बार तक इसकी मालिश कर सकते हैं !!
यह पूरी तरह से सुरक्षित क्रीम है ! किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है ! इसका इस्तेमाल करते हुये या कोई भी तिला इस्तेमाल कर रहे हैं तो मास्टरबेसन नहीं करना चाहिए !!
हमदर्द डायनामोल क्रीम यूनानी दवा दुकान से लें !!

🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺

हमदर्द की हमदोजीन कैपसूल

🌺🙏🏻🌺 *!! हमदर्द की हमदोजीन कैपसूल !!*🌺🙏🏻🌺

    यह यूनानी दवा हमदोजीन कैप्सूल पुरुष रोगों के लिए जानी मानी जड़ी -बूटियों के मिश्रण से बनाया जाता है !!
इसमें कई सारी जड़ी - बूटियां और कुश्ता मिलाये जाते हैं जैसे-
तुख्म प्याज़ , नागकेशर, कुलंजन, पीपल कलां , ज़न्जाबिल , तुख्म कौंच , खुशिया बुज़ख़ुश्क , कुश्ता मीरगंग , शिलाजीत , ज़ाफ़रान, अम्बर, असगंध नागौरी, खरातीन मुसफ्फा , अजवाइन खुरासानी, सालब मिस्री , बहमन सफ़ेद , कुश्ता खब्सुल हदीद, तुख्म गाजर , कुचला मुदब्बर , मूसली सफ़ेद , अकरकरा , शकाकुल मिस्री और स्टार्च, इस तरह की जड़ी - बूटियों और भस्मों से यह दवा बेहद असरदार बन जाती है !!
भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी, स्ट्रेस , जंक फ़ूड , पोल्युशन की वजह से होने वाली , कमज़ोरी - थकान को दूर कर खोया हुवा ताक़त और जोश वापस पा सकते हैं !!

*!! हमदोजीन के लाभ !!*

शीघ्रपतन या जल्द डिस्चार्ज हो जाना, इरेक्टाइल डिसफंक्शन को ठीक करता है !!
नर्व को ताक़त देता है और तनाव और स्ट्रेस को कम करता है !
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है ! जिससे पुरुषांग में भरपूर तनाव आता है और बेहतर इरेक्शन होता है !!
    हमदोजीन कैप्सूल के इस्तेमाल से टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ता है ! और मैथुन का समय बढ़ाने में मदद करता है ! लो लिबिडो, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, नपुंसकता और शीघ्रपतन या शीघ्रपतन के लिए यह एक अच्छी दवा है !!

    पुरुषों की प्रजनन प्रणाली के लिए यह एक टॉनिक की तरह काम करता है !!
यह पुरुषों के लिए एक बेहतरीन दवा है जिसे आसानी से इस्तेमाल कर फ़ायदा लिया जा सकता है !!

*!! मात्रा व सेवन विधि !!*

१ से २ कैप्सूल तक दिन में २ बार दूध के साथ , या फिर डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए !!

🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺

हमदर्द की औजाई कैप्सूल

🌺🙏🏻🌺 *!! हमदर्द की औजाई कैप्सूल !!* 🌺🙏🏻🌺

      औजाई कैप्सूल यूनानी दवा कम्पनी हमदर्द का एक जानी मानी दवा है जो कमर दर्द , घुटनों का दर्द और मांशपेशियों का दर्द या मसल्स पेन जैसे हर तरह के दर्द के लिए एक अच्छी दवा है !!
औजाई कैप्सूल पूरी तरह से हर्बल दवा है इसे कड़वा सुरंजान , असगंध नागौरी , शुद्ध गंधक , शोरा कलमी, सफूफ़ शीर और कुश्ता गोदन्ती के मिश्रण से
बनाया गया है ! सुरंजान जोड़ों का दर्द और हड्डियों को मज़बूत करने की जानी - मानी यूनानी दवा है, जबकि असगंध नागौरी या अश्वगंधा अपने बेजोड़ गुणों के कारन आयुर्वेद - यूनानी के अलावा होमियोपैथी में भी इस्तेमाल की जाती है ! इसके अलावा गोदंती भी एक प्राकृतिक पेन किलर या एंटी ज्वरनाशक है !!

*!! कैप्सूल औजाई के लाभ !!*

    औजाई कैप्सूल को सुरक्षित व प्राकृतिक हर्बल पेनकिलर कह सकते हैं , मसल्स का दर्द हो , जोड़ों का दर्द हो , कमर दर्द हो या सरीर में कैसा भी दर्द हो इसे प्राइमरी मेडिसिन के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ! व दर्द और सुजन को कम करता है !!

*!! कैप्सूल औजाई की मात्रा व सेवन विधि !!*

- एक कैप्सूल रोज़ तीन बार पानी में से खाना खाने के बाद में पुरानी बीमारियों में इसके साथ में और भी दवा लेनी चाहिए , जैसे जोड़ों के दर्द, गठिया, में आर्थराइटिस योगराज गुग्गुल , माजून सुरंजान, चोपचिन्यादी चूर्ण , मंजिष्ठारिष्ट इत्यादि !!

🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺

नाखून सड़ना ,पेरोनिसिया ,हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना.

  पेरोनिसिया  हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना. आयुर्वेदिक  मुलेठी 50ग्राम बडी सोफ 50 ग्राम  अच्छी हळदी 50 ग्राम  नीम पत्ते चुर्ण 50 ग्राम  ...