आँख रोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आँख रोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

चश्मा छुड़ाना  

🌹✍🏻   चश्मा छुड़ाना    ✍🏻🌹

जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

________________________

नमस्कार दोस्तो आज मैं गुरुवेन्द्र सिंह संजीवनी परिवार के सौजन्य से लोगों की मांग पर चश्मा  उतारने  का  एक अनुभूत योग दे रहा हूं जिससे कुछ दिनों में चश्मा उतर जाता है ।
  
योग -स्वर्ण क्षीरी के दूध में रुई को भिगो दें और छाया में सुखा लें ऐसी 16 भावनाएं दे और गाय के देशी की में ये बत्ती को दीपक की तरह जलावें । और ऊपर कोई बर्तन रख के काजल बना ले यानी कालिख को इकठ्ठा कर ले ये ही काजल डेली लगाने से कुछ दिनों में ही चश्मा उतर जाता है ।

Note -
चश्मा छुड़ाने के लिए ड्रॉप उपलब्ध है

------::-----------::--------::-------
किसी को भी बाल उगाने की दवा , झड़ने की दवा , गठियावाय , साइटिका , सेक्स संमस्या , शुगर, bp , नीद न आना , हैड्रोशील , हर्निया , पथरी कही भी हो , दाद खाज खुजली , लिकोरिया , दमा , अस्थमा की दवा मंगाने के लिए संपर्क करे ।
9466623519

दवा कोरियर , या indianpost से भेजने की सुविधा है व पेमेंट acc में या google play , paytm , phone pay के द्वारा कर सकते है ।
पेमेंट करने के बाद ही दवा भेजने की सुबिधा है कैश ऑन डिलेवरी नही है ।
   
👌👌👌👌👍👍👍👍👍
  ------::--------::-----------::--------::-
हमारे किसी भी ग्रुप में जुड़ने के लिए मेसेज करे 9466623519

_________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
__________________________

नाखून सड़ना ,पेरोनिसिया ,हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना.

  पेरोनिसिया  हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना. आयुर्वेदिक  मुलेठी 50ग्राम बडी सोफ 50 ग्राम  अच्छी हळदी 50 ग्राम  नीम पत्ते चुर्ण 50 ग्राम  ...