जोड़ों का दर्द व वात रोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जोड़ों का दर्द व वात रोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 16 मई 2019

जोड़ो का दर्द  

🌹✍🏻  जोड़ो का दर्द      ✍🏻🌹

जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

त्रिफला- २५० ग्राम, 
शुद्ध गुग्गुल 200 ग्राम
शुद्ध कुचला 100 ग्राम
गिलोय चूर्ण - २०० ग्राम ! 
कलोंजी- १००ग्राम,
मैथी पीसी - १०० ग्राम,
अजवायन - १०० ग्राम,
अर्जुन छाल चूर्ण - १०० ग्राम,
चोबचीनी - १०० ग्राम,
२००ग्राम एलोवेरा रस में सभी चूर्ण को मिलाकर छावं में सुखाए फिर ! व चूर्ण कर लें !!

*सेवन की विधि :-*
     २१ दिन से ९० दिन तक दिन में ३ बार २ से ५ ग्राम चूर्ण सेवन करें !!

अगर इसके साथ संजीबनी teb व तेल भी प्रयोग किया जाए तो तीन से चार माह में गठियावाय, कंधे का दर्द, मांसपेशियों का दर्द, साइटिका का दर्द ठीक  होता है ।

दवा मंगाने के लिए सम्पर्क करें
वैद्य गुरुवेंद्र सिंह
7985817113
9466623519
_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
7985817113
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

जोड़ों के दर्द, घुटनो के दर्द, कमर का दद, कंधे की जकड़न, कर दर्द, एक टांग मे दर्द

जोड़ों के दर्द, घुटनो के दर्द, कमर का दद, कंधे की जकड़न, कर दर्द, एक टांग मे दर्द
जोड़ों के दर्द, घुटनो के दर्द, कमर का दद, कंधे की जकड़न, कर दर्द, एक टांग मे दर्द (साइटिका/रिंगन बाय/ गृध्रसी), गर्दन का दर्द (सरवाईकाल स्पोंदिलाइटिस) आदि की हानि रहित सुरक्षित चिकित्सा।
------------------------------
---------------------
ये चिकित्सा आयुर्वेद विशेषज्ञ “श्री श्याम सुंदर” जी ने अपनी पुस्तक रसायनसार मे लिखी हैं। कोई भी आयुर्वेदिक तेल जैसे महानारायण तेल, आयोडेक्स, मूव, वोलीनी आदि इसके समान प्रभावशाली नहीं है। एक बार आप इसे जरूर बनाए।
सामान – कायफल =250 ग्राम , तेल (सरसों या तिल का)=500 ग्राम
कायफल- “यह एक पेड़ की छाल है” जो देखने मे गहरे लाल रंग की खुरदरी लगभग 2 इंच के टुकड़ों मे मिलती है। ये सभी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी बेचने वाली दुकानों पर कायफल के नाम से मिलती है। इसे लाकर कूट कर बारीक पीस लेना चाहिए। जितना महीन/ बारीक पीसोगे उतना ही अधिक गुणकारी होगा।
बनाने की विधि – एक लोहे/ पीतल/ एल्यूमिनियम की कड़ाही मे तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तब थोड़ा थोड़ा करके कायफल का चूर्ण डालते जाएँ। आग धीमी रखें। जब सारा चूर्ण खत्म हो जाए तब कड़ाही के नीचे से आग बंद कर दे। एक कपड़े मे से तेल छान ले। जब तेल ठंडा हो जाए तब कपड़े को निचोड़ लें। इस तेल को एक बोतल मे रख ले। कुछ दिन मे तेल मे से लाल रंग नीचे बैठ जाएगा। उसके बाद उसे दूसरी शीशी मे डाल ले। अधिक गुणकारी बनाने के लिए इस साफ तेल मे 25 ग्राम दालचीनी का मोटा चूर्ण डाल दे। जो कायफल का चूर्ण तेल छानने के बाद बच जाए उसी को हल्का गरम करके उसी से सेके। उसे फेकने की जरूरत नहीं। हर रोज उसी से सेके।
जहां पर भी दर्द हो इसे हल्का गरम करके धीरे धीरे मालिश करें। मालिश करते समय हाथ का दबाव कम रखें। उसके बाद सेक जरूर करे। बिना सेक के लाभ कम होता है।
मालिस करने से पहले पानी पी ले। मालिश और सेक के 2 घंटे बाद तक ठंडा पानी न पिए। प्यास लगे तो गरम दूध पिए

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

!! गठिया और जोड़ों के दर्द के लिए

🌺🙏🏻🌺 *!! गठिया और जोड़ों के दर्द के लिए !!* 🌺🙏🏻🌺

*!! संजीवनी सूर्य तापित लाल तेल !!*

इस प्रयोग में हमको चाहिए बस सरसों का तेल और लाल रंग की कांच की बोतल !!

आपको करना ये है के इस तरह की कोई भी लाल रंग की बोतल ले लीजिये जो कांच की बनी हो और जिसका ढक्कन बिलकुल टाइट हो, इसमें अभी आप सरसों का तेल डाल दीजिये, तेल डालकर इस बोतल को तेज़ धुप में रख दीजिये, सुबह से शाम तक, जैसे ही सूर्य अस्त हो तो इस बोतल को कमरे में रख दीजिये, इस प्रकार से अगले दिन भी यही बोतल को धुप में रखिये, कम से कम ६ से ८ घंटे धुप दिखानी है इस बोतल को वो भी ७ दिन तक.
अभी ७ दिन के बाद इस इस तेल से आपको मालिश करनी है, जहाँ जहाँ पर दर्द हो रहा हो वहां वहां ये तेल लगाइए, आप देखेंगे के कुछ ही दिनों के प्रयोग से आपका दर्द छू मंतर हो गया !!

    दरअसल ये पद्धति सूर्य किरण चिकित्सा के अन्दर आती है, जब कांच की बोतल से सूर्य की किरणे गुज़रती हैं तो ये जिस भी रंग से गुज़रती हैं ! तो उसका अपना प्रभाव उस बोतल के अन्दर रखी हुयी चीज में आ जाता है !
और हाँ अगर तेल पुराना हो जाए और कम असर करे तो इसको दोबारा एक दो दिन धुप दिखाने से दोबारा चार्ज हो जाता है !!

🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺

नाखून सड़ना ,पेरोनिसिया ,हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना.

  पेरोनिसिया  हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना. आयुर्वेदिक  मुलेठी 50ग्राम बडी सोफ 50 ग्राम  अच्छी हळदी 50 ग्राम  नीम पत्ते चुर्ण 50 ग्राम  ...