बुधवार, 15 मार्च 2023
नपुंसकता
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020
नपुंसकता
🌹✍🏻 नपुंसकता ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार
तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार
🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳
________________________
नमस्कार दोस्तों आज मैं बैद्य गुरुवेंद्र सिंह गुप्त रोग चिकित्सा whatsup ग्रुप के सौजन्य से आज आपको नपुंसकता की प्रारंभिक अवस्था के क्या लक्षण है और अंतिम अवस्था तक क्या क्या परिवर्तन आते है । और पुरुष अपनी पुरुषत्व को खो देता है ।
आज इस युग मे बहुत थोड़े ही ऐसे लोग है जो अपने सदविचारों और सद्चरित्रता के कारण पूर्ण स्वस्थ हो , वरना दुराचारी प्रत्येक मनुष्य नपुंसकता की किसी न किसी स्टेज से अवश्य गुजर रहा है । जिसका सर्व साधारण को ज्ञान नही होता है । उसकी आंखें तब खुलती है जब वह नपुंसकता की लास्ट या सेकेंड लास्ट स्टेज पर पहुँच चुका होता है ।
1- प्रथम अवस्था वह होती है जब सम्भोग के समय उत्तेजना तो होती हो किंतु कठोरता न हो या शुरुआत में कुछ कठोरता तो हो पर तुरंत हो नरम हो जाये या प्रारम्भिक स्तम्भन शक्ति कम हो जाये ये लक्षण नपुंसकता की प्रथम स्टेज के है ।
2- द्वितीय अवस्था वह होती है जिसमे चेतनता सूक्ष्म होना और फिर शिथिल हो जाना दूसरी अवस्था का लक्षण है ।
3-तृतीय अवस्था वह होती है जिसमे सम्भोग की इच्छा होते हुए भी उत्तेजना का न होना या सूक्ष्म होना यह तीसरी अवस्था का लक्षण है ।
अंतिम यानी चतुर्थ अवस्था वह होती है जिसमे कामेच्छा का ही न होना और उत्तेजना का भी न होना नपुंसकता का अंतिम लक्षण है ।
नपुंसकता के चिन्ह -
1:- किसी स्त्री विशेष से सम्भोग करने में उत्तेजना होती हो किंतु अन्य स्थान पर वह मिट जाती हो ।
2:- पुरुष का अंधकार या रोशनी में उत्तेजना का होना व इसके विपरीत न होना ।
3:- किसी निश्चित समय यानी रात में ही होना या दिन में ही होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है
4:- प्रवल इच्छा होकर कुछ छड़ बाद नाश होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है
5:- वीर्य पात के समय किसी प्रकार के आनंद का अनुभव न होना होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है
6:- स्त्री को आलिंगन चुम्बन करने से उत्तेजना होकर तत्काल गुप्तांग से लसिका सी निकलकर शिथिल हो जाना या वीर्यपात हो जाना अथवा कार्य से पूर्व ही काम तमाम हो जाना यानी डिस्चार्ज हो जाना ये नपुंसकता का बहुत ही खराब लक्षण है ।
7:- प्रमेह , स्वप्न दोष भी इसी के भेद है ।
8:-स्वस्थ अवस्था की अपेछा मूत्र धारा छोटी होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है
9:- मूत्र नली के मुख की तनिक दवाकर खोलने से यदि गीला दृष्टिगोचर होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है
10:- यदि मूत्र के साथ या बाद में कभी कभी या हमेशा धातु का आना भी ये नपुंसकता का लक्षण है ।
11:- सोकर प्रातः काल उठने पर थकावट का अनुभव होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है ।
12 :- मूत्र त्याग के समय कपकपी का तनिक से अनुभव होना होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है
13:- सबसे अंतिम और बुरी स्थिति वह है जिसमे आलिंगन , चुम्बन , मर्दन , व मानसिक उकसाहट पर भी उत्तेजना का न होना होना ये भी नपुंसकता का ये बहुत भयावह लक्षण है ।
और भी अनेको लक्षण होते है जो समय समय पर बताएंगे पर जो लोग लोग ये पोस्ट पढ़ रहे हो बो भयभीत न हो आयुर्वेद में सबका इलाज संभव है ।
किसी भी तरह की समस्या हो सबका निदान है ।
कर्ज और मर्ज दोनों वक निवारण जितनी जल्दी हो तो घर परिवार रुपया शरीर बचा सकते है । और जितना लेट होंगे उसमे रुपया तो खर्च होगा ही पर शरीर बचेगा या नही इसकी गुंजाइश कम ही रह जाती है और बाद में रुपया भी अधिक खर्च होगा ।
गुप्त रोग की किसी की समस्या के लिए सम्पर्क करें दवा कोरियर से भेजने की सुविधा उपलव्ध है ।
सर्दी और गर्मी कोई मौसम हो कोई भी रोगी को सभी दवा ले सकते है गर्मी में दवा लिक्विड अवस्था मे तैयार की है जिससे दवा गर्मी न करे क्योकि रोगी सर्दी का इंतजार करेगा तव तक बो बर्वाद हो चुका होगा ।
काफी लोगो के निवेदन पर दे दवा बना के पोस्ट के साथ दे रहा हूँ क्योंकि लोग समझ नही पाते है कि आखिर ये क्या हो रहा है और क्या करे
------::-----------::--------::-------
किसी को भी बाल उगाने की दवा , झड़ने की दवा , गठियावाय , साइटिका , सेक्स संमस्या , शुगर, bp , नीद न आना , हैड्रोशील , हर्निया , पथरी कही भी हो , दाद खाज खुजली , लिकोरिया , दमा , अस्थमा की दवा मंगाने के लिए संपर्क करे ।
9466623519
दवा कोरियर , या indianpost से भेजने की सुविधा है व पेमेंट acc में या google play , paytm , phone pay के द्वारा कर सकते है ।
पेमेंट करने के बाद ही दवा भेजने की सुबिधा है कैश ऑन डिलेवरी नही है ।
👌👌👌👌👍👍👍👍👍
------::--------::-----------::--------::-
हमारे किसी भी ग्रुप में जुड़ने के लिए मेसेज करे 9466623519
_________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
__________________________
मंगलवार, 31 दिसंबर 2019
*नपुंसकता, तागत बढ़े , मृत कोशिकाओं में जान डालने बाला नुक्सा*
*नपुंसकता, तागत बढ़े , मृत कोशिकाओं में जान डालने बाला नुक्सा*
शतावरी 64 तोला
सोंठ 32 तोला
गोखरू चूर्ण 64 तोला
काली मिर्च 32 तोला
वाराही कन्द 80 तोला
विदारीकन्द 64 तोला
शुद्ध भिलावा 128 तोला
मिश्री 280 तोले
पीपल 32 तोला
गिलोय 100 तोला
चित्रकमूल 40 तोला
तिल 64 तोले
बिधि - भिलावा और तिल मिलाकर चूर्ण कर ले चम्मच या खुरपे से नीचे चिपके हुए को खोले हाथ न लगाएं फिर शेष काष्ट औषधियों को मिला कर चूर्ण कर ले ।
अनुपान- इस चूर्ण से 2 gm चूर्ण , शहद 10 gm, घी 5 gm बङ्गेश्वर रस 1 gm , त्रिवंग भस्म 3 रत्ती , शिलाजीत 1 gm सबको मिला के चाट ले । ऊपर से दूध पी ले । शीघ्र असर दिखाता है इस योग से मृत कोशिकाओं में जान पड़ जाती है ।
*Note*- इसे और कारगर बनाने के लिए इसबगोल की भूसी रात को भिगो दें सुबह इसे पी ले फिर दवा ले ।
*परामर्श*-कोशिश करे इसका प्रयोग केवल सर्दियों में ही करे क्योकि इसमें भिलावा मिला हुआ है 16 वर्ष से कम के न ले तथा जिनमे पित्त बड़ा हुआ हो बो न ले ।सेवन काल मे गर्म चीज ,भारी चीज , गर्म मसाले का सेवन न करे । धूप में घूमना व गर्म पानी मे नहाना वर्जित है।
*भिलावा को बिना शुद्ध कर के प्रयोग न करे*
*किसी बैद्य से ही बनवा के प्रयोग करे खुद बैद्य बनने की कोशिश न करे*
खुद बना के प्रयोग करने पर लेखक की कोई जिम्मेदारी नही होगी।
बना बनाया मंगाने के लिए सम्पर्क करें
*बैद्य गुरुवेंद्र सिंह*
9466623519
7985817113
*संजीवनी परिवार*
सोमवार, 11 नवंबर 2019
सेक्स समस्या
#यह पोस्ट सिर्फ मर्दों के लिए है । कृप्या माताएं बहनें इससे दूर ही रहें । जिंदगी का लुतफ उठाने वाले हर मर्द के लिए लाभकारी पोस्ट
ताकत_बढ़ाएं_जोश_जवानी_वापिस_पाएं
शरीरिक और मानसिक नामर्दी के शिकार पुरषों को मेरा नायाब तोहफा ।
आज ही मंगवाएं । जिसमें है नीचे लिखा हुआ मिश्रण नुस्खा
बुजुर्गो ने कहा है की यदि पानी की भरी बोतल को उल्टा किया जाए तो पानी बड़ी जल्दी निकल जाता है... लेकिन शहद की भरी बोतल को उल्टा किया जाए तो वह बहुत देर में निकलेगा। ठीक यही हालात शीघ्रपतन की है। जिस व्यक्ति का वीर्य पतला होता है, वह स्त्री की तनिक सी हरकत से भी जल्दी रखलित हो जाता है। ठीक उसी प्रकार जिस व्यक्ति का वीर्य शहद के बराबर गाड़ा हो वह अत्यधिक देर तक स्त्री के साथ प्रसंग कर सकता हैै...
आज में आप लोगो को एक ऐसा फॉर्मूला बताने जा रहा हूँ जो मेरे दिल के सबसे करीब है...
औषधि का वर्णन...
सफ़ेद मूसली, काली मूसली, स्काकुल मूसली, सेमल मूसली, रुमी मस्तगी, सालम पंजा, पीला शतावर काले कौंच की शुद्ध गिरी, श्यामा तुलसी बीज, असगन्ध गूलर फल, मकरध्वज रजत भस्म, मुक्ता भस्म, स्वर्ण भस्म, वज्र भस्म, शुद्ध प्रवाल पिष्टी, चंद्रपुटी, असली शुद्ध शिलाजीत, असली केसर...
इन सभी औषधि को चूर्ण बनाकर कपड़छान करने के बाद जटामांसी के काढे में मिलाकर 3 बार खूब घोटकर सुखाए। फिर विधारि कंद के रस की 4 भावना दे। भांग के रस में 1 बार घोटे । फिर चने के समान गोली बनाए । 2 गोली गर्म दूध से शाम में ले...
इसका सेवन कर्ता कितना भी सम्भोग कर ले... थकता नहीं है। इसका लगातार सेवन करने वाला पूरी रात इश्क की पींघ के हुलारे लेता है। इस दवा का जो भी सेवन कर्ता जिस भी स्त्री से सम्भोग करता है वो सारी उम्र भर उसकी बनके रहेगी। यह दवा सम्भोग शक्ति खोई हुई ताकत जोश जवानी दुबारा लोटा देती है। इसमें पड़ने वाली हर चीज गुणकारी है...
इस दवा का सेवन करने से नामर्द भी मर्द बन जाता है। इस दवा के सेवन से व्यक्ति एक समय में कई स्त्रियों को संतुष्ट कर सकता है...
यह हमारा व् हमारे बुजुर्गो का 100% अयूर्वैदिक दावा और वादा है । जिन लोगो की बीवी एक से ज्यादा हो उनके लिए यह एक सेक्स का माहाशक्ति व् महाकुम्भ में गुम हुए सेक्स को को दोबारा वापिस लाने का एक मंत्र है। जिस पर हमारे बुजुर्गो की पूरी जिंदगी भर की मेहनत लगी है अतः कहना चाहूँगा की सम्भोग के शौकीन के लोगो को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। यह दवा हमारे बुजुर्गो व् हमारे द्वारा न जाने कितने ही लोगो पर आजमाई हुई है...
हमे कुछ कहने की जर्रूरत नहीं पड़ेगी। जो भी दवा बनाने में असमर्थ हो वो हमसे कोरियर द्वारा घर बैठे भी माँगवा सकते है...
Call Now : 7985817113
📲 or Whatsup Only : 9466623519
मंगलवार, 24 सितंबर 2019
नपुंसकता ,शीघ्रपतन, संभोग की इच्छा ना होना, लिंग का ढीला हो जाना, शरीरक कमजोरी के लिए
नपुंसकता ,शीघ्रपतन,
संभोग की इच्छा ना होना,
लिंग का ढीला हो जाना,
शरीरक कमजोरी के लिए
रामबाण योग:-
वीर्य स्तम्भन वटी 10 ग्राम,
वीर्य शोधन वटी 10 ग्राम,
काम चूड़ामणि रस 10 ग्राम,
प्रवाल पिष्टी 20 ग्राम,
पुष्पधनवा रस 20 ग्राम
अभ्रक भस्म 20 ग्राम ( 1000 पुटी )
लक्ष्मी विलास रस 20 ग्राम ,
मकरध्वज गुटिका 10 ग्राम
धातुपौस्टिक चूर्ण 100 ग्राम
धुटप्पेस्वर की ही लें सभी दवाएं।
वीर्य शोधन चूर्ण या बबूल की फली बिना बीज की 250 ग्राम चूर्ण में शीशम , शंखपुष्पी, शतावर के रस की 3 - 3 भावनाएं दे ओर सूखने पर ऊपर की सभी दवाओं को इसी में मिला ले
ऊपरोक्त सभी दवा अलग अलग मात्रा में लेकर सभी ओषधियों को मिलाकर आधा आधा चम्मच दिन में दो बार सुबह और शाम को मिश्री या छोटी मख्खी का शहद मिलाकर दूध के साथ लें ।
द्राक्षावलेह एक चमच सुबह एक चमच शाम को लें भूखे पेट ।
इस योग का प्रयोग तीन महीने तक करना चाहिए दिन में दो बार
इसके साथ ही संजीवनी तेल का प्रयोग करें
इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।
आप अपनी विवाहित जिंदगी से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।
7985817113
9759516875
गुरुवार, 16 मई 2019
मरदाना तागत
🌹✍🏻 मरदाना तागत ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार
तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार
🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳
____________________________
नमस्कार दोस्तों रोज पर्सनल में लोग सबाल पूछते है कि सेक्स समस्या के लिए कुछ बताये उनके लिए एक छोटा सा तोहफा है
1-तिल तीन प्रकार के होते है काला , लाल ,सफ़ेद इनमे काला तिल सर्वोत्तम होता है जो व्यक्ति एक चम्मच काले तिल खूब चबा चबा के सेवन करेगा वो सेक्स के मामले में घोड़ा को भी पछाड़ देगा
पर पेट साफ रहे , कब्ज न हो और मिर्च मसाले बाली चीजे न सेवन करे ।
2- कुछ भाई लोग अपनी प्रेमिका या पत्नी को धनिया कहकर बुलाते है क्यों क्योकि धनिया से सेक्स पावर बढ़ती है सेक्स करने से पहले कुछ पत्ती हरे धनिये की खाने से लिंग में तनाव रहता है व सेक्स छमता बढ़ती है । धनिया का अधिक सेवन नही करना चाहिए नपुंसक भी बना सकता है
3- बबूल का गोद या फली का सेवन मिश्री मिला के दूध के साथ सेवन करे ।
4- शादी में दूल्हे को पान क्यों खिलाते है क्योंकि पान का पत्ता खाने से पाचन सही होता है और वीर्य भी बढ़ाता है
5- सिरस के बीजों का चूर्ण दूध से सेवन करे इससे नामर्द भी मर्द बन जायेगा
_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________
नपुंसकता
🌹✍🏻 नपुंसकता ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार
तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार
🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳
____________________________
नमस्कार दोस्तो आज मैं गुरुवेन्द्र सिंह शाक्य संजीवनी परिवार के सौजन्य से नपुंसकता के ऊपर ये योग दे रहा हूँ इसके लाभ यहाँ लिखना सम्भव नही है । योग निम्न है -
योग -
रस सिंदूर
अफीम
लौह भस्म
अभ्रक भस्म (100 पुटी)
वंग भस्म
कपूर
गुर्च का सत
मुक्ताशुक्ति भस्म
सभी दवाओं को हम बजन लेकर ग्वार पाठे के रस में जोरदार हाथो से 3 दिन तक खरल करे और 3-3रत्ती की गोली बना ले ।
सेवन विधि - एक एक गोली सुबह शाम दूध से दे ।
लाभ - इससे स्वप्नदोष , प्रमेह ,नपुंसकता में विशेष लाभ होता है ।
note - ये दवा खुद की बनी हुई हो ओर पूर्ण शुद्ध हो तभी लाभ मिलेगा ।
पेट साफ होना चाहिए अगर नही होता है तो अरंड तेल या कोई चूर्ण का सेवन कर पेट साफ रखें ।
मौषम व रोगी के अनुसार खुराक , अनूपान बदले जा सकते है इसलिए बैद्य की सलाह से ही सेवन करे ।
------::-----------::--------::-------
किसी को भी बाल उगाने की दवा , झड़ने की दवा , गठियावाय , साइटिका , सेक्स संमस्या , शुगर, bp , नीद न आना , हैड्रोशील , हर्निया , पथरी कही भी हो , दाद खाज खुजली , लिकोरिया , दमा , अस्थमा की दवा मंगाने के लिए संपर्क करे ।
7985817113👌👌👌👌👍👍👍👍👍
------::--------::-----------::--------::-
_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
7985817113
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017
बाजीकरण योग
🌹✍🏻 बाजीकरण योग ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार
तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार
🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳
____________________________
घुँघची यानी रत्ती (चिरमिटी ) को दूध में उबाल कर उस दूध से दही जमा कर घी बनाये ये घी या मक्खन बहुत उत्तम बाजीकरण करण करता है बुढापे में सम्भोग में आनंद देने की शक्ति इस योग मैं है
निल शुक्राणु या गुप्त रोग की अन्य किसी समस्या के लिए संपर्क करे 9466623519
note- पथरी , pcod की समस्या , थाइराइड , एवं गुप्त रोग की दवा मगाने के लिए संपर्क कर सकते है
_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________
प्रोस्टेट समस्या
🌹✍🏻 प्रोस्टेट समस्या ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार
तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार
🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳
____________________________
🌺🙏🏻🌺 *!! विना आपरेशन प्रोस्टेट ग्लैंड ग्रंथि का आयुर्वेदिक इलाज !!* 🌺🙏🏻🌺
- आयु बढ़ने के साथ ही पुरुषों में अक्सर यह समस्या हो जाती है !
प्रोस्टेट ग्लैंड पुरुषों में पाई जाने वाली अखरोट के साइज़ की ग्रंथि है जो मूत्राशय के निचे मूत्र मार्ग को कवर करती है ! यह एक तरह से वाल्व की तरह काम करती है ! जो पेशाब करने और पेशाब रोकने के फंक्शन को कण्ट्रोल करता है !!
प्रोस्टेट ग्लैंड की सामान्य वृद्धि को अंग्रेज़ी में मृदु प्रोस्टेटिक हाइपर प्लेसिया या बीपीएच कहा जाता है ! यह वृद्धि आगे चलकर प्रोस्टेट कैंसर का रूप ले सकती है !!
प्रोस्टेट ग्रंथि की वृद्धि होने पर कुछ समस्या और लक्षण उप्तन्न होते हैं जैसे - पेशाब करने में दर्द होना , बार - बार पेशाब होना , एक बार में पूरी तरह खुल कर पेशाब नहीं होना , पेशाब बंद होना , बूंद- बूंद पेशाब होना , पेशाब रोक नहीं पाना, इन्फेक्शन होना इत्यादि !!
सोनोग्राफी से इसके साइज़ का सही पता चलता है ! डॉक्टर लोग अक्सर इसमें ऑपरेशन की सलाह देते हैं ! पर आप को बता दें कि बिना ऑपरेशन यह ठीक हो जाता है !!
*!! योग नंबर एक !!*
कांचनार गुगुल , गोक्षुरादी गुगुल और चन्द्रप्रभा वटी तीनों 1 -1 सुबह शाम गिलोय के रस गोली या काढ़े के साथ लें !!
*!! योग नंबर दो !!*
वंग भस्म 10 ग्राम , गोदंती भस्म 20 ग्राम और शुद्ध नौसादर , उटंगन बिज का चूर्ण , शीतलचीनी चूर्ण प्रत्येक 50 ग्राम सभी को अच्छी तरह मिक्स कर 1 - 1 चम्मच ( तीन ग्राम तक ) भोजन के बाद सुबह शाम मधु या पानी के साथ ले !!
बताये गये दोनों योग का साथ में इस्तेमाल करना है ! योग नंबर 1 की औषधियां बनी बनायीं आयुर्वेदिक स्टोर में मिल जाती है !!
अगर योग नंबर दो नहीं बना पा रहे हों तो इसके जगह पर ' बंगशील ' और ' फोर्टेज ' 2 - 2 टेबलेट सुबह शाम लेना चाहिए ! यह अलार्सिन कंपनी की दवा है ! जो आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर में मिल जाएगी !!
इन औषधियों के प्रयोग से पहले हफ्ते से ही पेशाब की प्रॉब्लम में फ़ायदा दिखने लगता है ! और कुछ महीनों के लगातार इस्तेमाल से प्रोस्टेट ग्लैंड नार्मल हो जाता है !! और ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती ! कई रोगियों पर प्रयोग कर सफ़ल पाया है !!
- इसके प्रयोग अवधि में बीच - बीच में सोनोग्राफी से प्रोस्टेट ग्लैंड का साइज़ पता करते रहना चाहिए !!
तो मित्रों यह था बिना ऑपरेशन प्रोस्टेट ग्लैंड वृद्धि को ठीक करने का सफ़ल आयुर्वेदिक योग !!
🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺
_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________
तागत का खजाना
🌹✍🏻 तागत का खजाना ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार
तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार
🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳
____________________________
मालकांगनी का तेल 40 gm
देशी घी - 80 gm
शहद -120 gm
इन तीनों को एक कांच की बोतल में रख दे बस तागत का उत्तम टॉनिक तैयार हो गया
सेवन बिधि - इसमें से सुबह खाली पेट 6gm खाये । गौ दुग्ध का अधिक सेवन करे । कम से कम 40 दिनतक सेवन करे
लाभ - इसके सेवन से राजयक्ष्मा ,नपुंसकता , बुद्धि बढ़ती है व आँखों की रौशनी तीब्र होती है
note - ,किसी भी तरह की सलाह के लिए whatsup पर बात करे
9466623519
_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________
पौरुष शक्ति
🌹✍🏻 पौरुष शक्ति ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार
तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार
🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳
____________________________
मिश्री 20 gm सफेद या काली मुसली 10 gm को 100 gm पानी में किसी मिट्टी के बर्तन में भिगो दे सुबह मसल कर बी पी जाए । ऐसा 30 दिन तक करे प्रयोग समय में सम्भोग न करे
इससे एक माह में कामोत्तेजना बढ़ती है व 80 साल के बूढ़े में भी जबानी जैसा जोस आता है
खटाई मिठाई से परहेज रखे
कब्ज न रहने दे
किसी भी प्रकार की सलाह के लिए whatsup करे 9466623519
_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________
शुक्रवार, 29 सितंबर 2017
!! बवाशीर रोग में धनिया का प्रयोग !!
🌺🙏🏻🌺 *!! बवाशीर रोग में धनिया का प्रयोग !!* 🌺🙏🏻🌺
*१ :-* १०-२० ग्राम धनिया के बीजों को एक गिलास पानी व १० ग्राम मिश्री के साथ उबालकर पिलाने से बबासीर से बहने वाला खून रुक जाता है !!
*२ :-* हरड, गिलोय, धनिया इन तीनों को समभाग में लेकर चार गुना पानी में उबालकर चतुर्थांश शेष में गुड मिलाकर सेवन करने से सब प्रकार के अर्श (बबासीर) नष्ट हो जाते हैं !!
🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺
शुक्राणुओं की कमी
🌺🙏🏻🌺 *!! शुक्राणुओं की कमी !!*🌺🙏🏻🌺
अगर शुक्राणुओं की कमी कारण आप के घर अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ ! आप की पत्नी और आप का परिवार इस कारण परेशान और चिचित है ! तो आप फ़िक्र न करे. आप यह अौषधिया ले !!
*१ :-* पुष्पधन्वा रस १ गोली + आमलकी रसायन २५० मिग्रा. + अश्वगंधादि चूर्ण १ ग्राम + गिलोय सत्त्व २५० मिग्रा. ; इन सबको एक करके देसी पान के बिना कुछ लगाये पत्ते पर रख कर सुबह -दोपहर-शाम को चबा लीजिये !!
*२ :-* धातुसंजीवन बटी १ गोली + वानरी वटी १ गोली + शुक्रमात्रिका वटी १ गोली + चंद्रप्रभा वटी १ गोली ; दिन में तीन बार मिश्री व एक चम्मच शहद मिला कर मीठे करे गये ठंडे दूध के साथ लीजिये !!
*३ :-* कामदेव चूर्ण ३ ग्राम + गोक्षुरादि चूर्ण ३ ग्राम + शिलाजित्वादि वटी १ गोली दिन में दो बार मलाई के साथ मिला कर चाट लीजिये !!
*निर्देश !!*
दवाएं खाली पेट न लें। नियमित व्यायाम करें। देर रात तक न जागा करें !!
*सावधानी !!*
इस बात का ध्यान रखिये कि कब्जियत न रहे इस लिये त्रिफला चूर्ण आदि का सेवन आवश्यकता होने पर अवश्य करें क्योंकि यदि दवाएं ठीक से पचेंगी ही नहीं तो लाभ कैसे करेंगी !!
*परहेज !!*
तेलीय चीजें ,खटाई, चटपटी मसाले दार व बाजारू साफ़्ट ड्रिंक्स, चायनीज व्यंजनों से बिलकुल दूर रहिये, औषधि सेवन काल में सम्भोग न करें !!
🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺
नाखून सड़ना ,पेरोनिसिया ,हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना.
पेरोनिसिया हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना. आयुर्वेदिक मुलेठी 50ग्राम बडी सोफ 50 ग्राम अच्छी हळदी 50 ग्राम नीम पत्ते चुर्ण 50 ग्राम ...
-
🌺🙏🏻🌺 *!! हमदर्द की डायनामाल क्रीम !!* 🌺🙏🏻🌺 ...
-
🌺🙏🏻🌺 *!! आयुर्वेदिक लौह भाग १ !!* 🌺🙏🏻🌺 ...