विष चिकित्सा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विष चिकित्सा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

   सर्प दंश

🌹✍🏻   सर्प दंश    ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

जब किसी को सर्प काट ले तो तुरंत किसी बिधि से अधिक से अधिक आक का दूध प्राप्त कर ले और उस काटे हुए स्थान पर आक का दूध बून्द बून्द कर के डालते रहे ,  दंशित स्थान दूध सोखता जाएगा जब जब दूध सोखना बंद कर दे तो समझे कि शरीर निर्विष हो गया है और परमात्मा की कृपा से जान बच गयी है और भोले नाथ को प्रसाद चढाये व कम से कम 4 आक के पेड़ जरूर लगाएं ।
_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

नाखून सड़ना ,पेरोनिसिया ,हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना.

  पेरोनिसिया  हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना. आयुर्वेदिक  मुलेठी 50ग्राम बडी सोफ 50 ग्राम  अच्छी हळदी 50 ग्राम  नीम पत्ते चुर्ण 50 ग्राम  ...