वात रोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वात रोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 1 नवंबर 2023
कंपवात हाथ कंम्प।
कंपवात हाथ कंम्प। जो हाथ कापता हो, उसका अंगूठा - मुट्ठी के अंदर दबाकर, मुट्ठी 2 मिनट कस के बांध के रखे इसी प्रकार दिन में दो-तीन बार करते रहने से , आराम महसूस होता है। परंतु यही पूर्ण चिकित्सा नहीं है? इसके लिए हमें अश्वगंधा घी में भूनकर , रात में सोते समय या आपके पाचन अनुसार इसे दो बार ले सकते हो , कारण यह अश्वगंधा मल को बांधता है, जिसकी मात्रा एक-एक चम्मच दूध से - दूध में बादाम तेल, अच्छे कंपनी का एक चम्मच मिलाकर पिए या बादाम को काटकर दूध में पकाकर दूध भी पी सकते हो । इससे स्नायु तंत्र की दुर्बलता कम होती है, सोते समय स्मृति सागर रस एक गोली सेवन करें । 40 दिन के प्रयोग से , आपके हाथ कंप में काफी आराम हो सकता है 2- *संपूर्ण शरीर कंप* यह व्याधि - मस्तिक की कमजोरी से मानी जाती है , इसमें उष्ण उपचार और शरीर पर मालिश से थोड़ा आराम मिलता है । विटामिन की पुर्ति करना चाहिए। इसकी दवा - बृहद वात चिंतामणि रस 5 ग्राम, एकांगवीर रस 5 ग्राम, महावात विद्वसन रस 5 ग्राम , यशद भस्म 5 ग्राम की 60 पुड़िया बनाकर , सुबह-शाम शहद से , इसके साथ में - भोजन बाद सारस्वतरिष्ट, अश्वगंधारिष्ट, दशमूलारिष्ट दो दो ढक्कन समान भाग पानी मिलाकर । *कंपवात चूर्ण* - अश्वगंधा 50 ग्राम, शतावर 50 ग्राम, बला मूल् 50 ग्राम, चोपचीनी 50 ग्राम , सभी के बराबर कोच चूर्ण मिलाकर, भोजन बाद - एक-एक चम्मच,दुध गर्म से - यह भी अच्छी और अनुभूति दवाई मानी जाती है । शिवा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
नाखून सड़ना ,पेरोनिसिया ,हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना.
पेरोनिसिया हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना. आयुर्वेदिक मुलेठी 50ग्राम बडी सोफ 50 ग्राम अच्छी हळदी 50 ग्राम नीम पत्ते चुर्ण 50 ग्राम ...
-
🌺🙏🏻🌺 *!! हमदर्द की डायनामाल क्रीम !!* 🌺🙏🏻🌺 ...
-
🌺🙏🏻🌺 *!! आयुर्वेदिक लौह भाग १ !!* 🌺🙏🏻🌺 ...