🌹✍🏻 दर्द हर लाल तेल ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार
तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार
🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳
____________________________
आवश्यक सामिग्री -
सरसों का तेल 250 gm
तारपीन का तेल 100 gm
लहसुन की कली 50 gm
रतजोत 20 gm
पुदीना सत्व 10 gm
अजवाइन सत्व 10gm
भीमसेनी कपूर 10 gm
निर्माण विधि - सर्व प्रथम पुदीना सत्व , अजबाइन सत्व , कपूर को एक बोतल में बन्द कर दे तीनों पानी हो जायेगी दूकान से लाये तो इन्हें इकट्ठा न करे या किसी बोतल में रख कर लाये ये आपका अमृत धारा बन जायेगी
फिर एक बर्तन में सरसों का तेल गर्म करे और निचे उतार ले फिर उसमे लहसुन पीस कर या कुचल कर तेलमें डाल दे और दुबारा गर्म करे और जब लहसुन जल जाए तो उतार ले और गर्म तेल में ही रतनजोत डाल दे और खूब मिलाये ये ध्यान रहे की बून्द ऊपर न गिर जाए तेल एक दम लाल हो जाएगा और तेल ठंडा होने पर इसमे अमृतधारा और तारपीन का तेल भी मिला दे और किसी बोतल में भर के रख दे बस दर्द नाशक तेल तैयार हो गया
प्रयोग बिधि - दर्द बाली जगह पर इसकी मालिस करे आराम मिलेगा
_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________