शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

!! बवाशीर रोग में धनिया का प्रयोग !!

🌺🙏🏻🌺 *!! बवाशीर रोग में धनिया का प्रयोग !!* 🌺🙏🏻🌺

*१ :-* १०-२० ग्राम धनिया के बीजों को एक गिलास पानी व १० ग्राम मिश्री के साथ उबालकर पिलाने से बबासीर से बहने वाला खून रुक जाता है !!

*२ :-* हरड, गिलोय, धनिया इन तीनों को समभाग में लेकर चार गुना पानी में उबालकर चतुर्थांश शेष में गुड मिलाकर सेवन करने से सब प्रकार के अर्श (बबासीर) नष्ट हो जाते हैं !!

🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺

1 टिप्पणी:

  1. मेरे पाइल्स की समस्या है मैं अभयारिष्ट सीप और हेडेन्सा क्रीम यूथ कर रहा हूँ किंतु पूर्ण लाभ नही मिल रहा है कृपया अच्छा सा इलाज बताऐं।

    जवाब देंहटाएं

नाखून सड़ना ,पेरोनिसिया ,हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना.

  पेरोनिसिया  हात पैर के नाखून सडणा/ खराब होना. आयुर्वेदिक  मुलेठी 50ग्राम बडी सोफ 50 ग्राम  अच्छी हळदी 50 ग्राम  नीम पत्ते चुर्ण 50 ग्राम  ...