शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

शुक्राणुओं की कमी

🌺🙏🏻🌺 *!! शुक्राणुओं की कमी !!*🌺🙏🏻🌺

अगर शुक्राणुओं की कमी कारण आप के घर अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ ! आप की पत्नी और आप का परिवार इस कारण परेशान और चिचित है ! तो आप फ़िक्र न करे. आप यह अौषधिया ले !!

*१ :-* पुष्पधन्वा रस १ गोली + आमलकी रसायन २५० मिग्रा. + अश्वगंधादि चूर्ण १ ग्राम + गिलोय सत्त्व २५० मिग्रा. ; इन सबको एक करके देसी पान के बिना कुछ लगाये पत्ते पर रख कर सुबह -दोपहर-शाम को चबा लीजिये !!

*२ :-* धातुसंजीवन बटी १ गोली + वानरी वटी १ गोली + शुक्रमात्रिका वटी १ गोली + चंद्रप्रभा वटी १ गोली ; दिन में तीन बार मिश्री व एक चम्मच शहद मिला कर मीठे करे गये ठंडे दूध के साथ लीजिये !!

*३ :-* कामदेव चूर्ण ३ ग्राम + गोक्षुरादि चूर्ण ३ ग्राम + शिलाजित्वादि वटी १ गोली दिन में दो बार मलाई के साथ मिला कर चाट लीजिये !!

*निर्देश !!*
दवाएं खाली पेट न लें। नियमित व्यायाम करें। देर रात तक न जागा करें !!

*सावधानी !!*
इस बात का ध्यान रखिये कि कब्जियत न रहे इस लिये त्रिफला चूर्ण आदि का सेवन आवश्यकता होने पर अवश्य करें क्योंकि यदि दवाएं ठीक से पचेंगी ही नहीं तो लाभ कैसे करेंगी !!

*परहेज !!*
तेलीय चीजें ,खटाई, चटपटी मसाले दार व बाजारू साफ़्ट ड्रिंक्स, चायनीज व्यंजनों से बिलकुल दूर रहिये, औषधि सेवन काल में सम्भोग न करें !!

🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...