सोमवार, 6 जनवरी 2020

कर्ण रोग हर तेल

*कर्ण रोग हर तेल*

अर्क पत्र स्वरस,
धतूर पत्र स्वरस
सहजन पत्र स्वरस
लहसुन की लुग्दी प्रत्येक 50 -50ग्राम
तिल का तेल 200 ग्राम

*निर्माण विधि*- प्रथम तीनो स्वरस तेल में डालकर पकाये फिर लहसुन की लुगदी डाल कर पाक करे और ठंडा होने पर छान कर रख ले ।

उपयोग- इस तेल की 2 से 4 बून्द तक दिन में 2-3 बार डालने से कान के रोग, जैसे कर्ण शूल, कर्ण शोध, एवं कर्ण स्राव में लाभ होता है

बैद्य गुरुवेंद्र सिंह
9466623519
7985817113
*मुख्य admin संजीवनी परिवार*

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

*मोटापा व गर्भाशय में रसौली के कारण माहवारी न होना*

*मोटापा व गर्भाशय में रसौली के कारण माहवारी न होना*

इसके साथ मेरा छोटा नुक्सा और करवा लें
*सुबह शाम* -हिंग्वादि चूर्ण आधा चम्मच , सेंधा नमक 1 ग्राम ताजा पानी के साथ दे । 2से 3 दिनों में पेट साफ होने लगेगा तथा इलाज के 7से 10 दिन में खुलकर मासिक आने लगेगा ।

*रात*- पंचसकार चूर्ण आधी चम्मच तथा एक ग्राम लवड़भास्कर चूर्ण पानी के साथ दे इस नुस्खे से पेट का मल साफ होता है और वायु निकलती है इसके अतिरिक्त जाम नलिया भी खुलती है कुछ दिनों में मोटापा होगा बो भी खत्म होगा ।

*हिंग्वादि चूर्ण का नुक्सा*- भुनी हींग 2 भाग , वच 4 भाग , कूठ 6 भाग , काला नमक 8 भाग , बायबिडंग 10 भाग सबको मिला कूट पीस कपड़छन कर रख ले । 2 से 3 gm मात्रा गर्म जल से ले ।

*अनुभव*- एक स्त्री को पिछले 2 - 3 वर्षों से माहवारी नही आ रही थी इसलिए महिला को संतान भी नही हो पा रही थी इसलिए रुग्णा काफी मोटी भी थी डॉक्टर महिला ने रुग्णा का पेट टटोला तो गर्भाशय में रसौली का आभास हुआ डॉक्टर का कहना था कि *हिंग्वादि चूर्ण और नमक दोनों मिलकर गाँठो को काटते है* इसलिए रुग्णा के पेट की गांठे गल गयी और रुका मासिक शुरू हो गया । रोग का धरातल पेट की गांठ थी ।

*नोट*- रोगी की अगर कब्ज है तभी पंचसकार चूर्ण दे । अगर हिंग्वादि चूर्ण से कोई दिक्कत होती है तो बंद कर दे ।

बैद्य गुरुवेन्द्र सिंह
9466623519

नपुंसकता

🌹✍🏻  नपुंसकता  ✍🏻🌹

जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

________________________

नमस्कार दोस्तों आज मैं बैद्य गुरुवेंद्र सिंह गुप्त रोग चिकित्सा whatsup ग्रुप के सौजन्य से आज आपको नपुंसकता की प्रारंभिक अवस्था के क्या लक्षण है और अंतिम अवस्था तक क्या क्या परिवर्तन आते है । और पुरुष अपनी पुरुषत्व को खो देता है ।

आज इस युग मे बहुत थोड़े ही ऐसे लोग है जो अपने सदविचारों और सद्चरित्रता के कारण पूर्ण स्वस्थ हो , वरना दुराचारी प्रत्येक मनुष्य नपुंसकता की किसी न किसी स्टेज से अवश्य गुजर रहा है । जिसका सर्व साधारण को ज्ञान नही होता है । उसकी आंखें तब खुलती है जब वह नपुंसकता की लास्ट या सेकेंड लास्ट स्टेज पर पहुँच चुका होता है ।

1- प्रथम अवस्था वह होती है जब सम्भोग के समय उत्तेजना तो होती हो किंतु कठोरता न हो या शुरुआत में कुछ कठोरता तो हो पर तुरंत हो नरम हो जाये या प्रारम्भिक स्तम्भन शक्ति कम हो जाये ये लक्षण नपुंसकता की प्रथम स्टेज के है ।

2- द्वितीय अवस्था  वह होती है जिसमे चेतनता सूक्ष्म होना और फिर शिथिल हो जाना दूसरी अवस्था का लक्षण है ।

3-तृतीय अवस्था वह होती है जिसमे सम्भोग की इच्छा होते हुए भी उत्तेजना का न होना या सूक्ष्म होना यह तीसरी अवस्था का लक्षण है ।

अंतिम यानी चतुर्थ अवस्था वह होती है जिसमे कामेच्छा का ही न होना और उत्तेजना का भी न होना नपुंसकता का अंतिम लक्षण है ।

नपुंसकता के चिन्ह -

1:-  किसी स्त्री विशेष से सम्भोग करने में उत्तेजना होती हो किंतु अन्य स्थान पर वह मिट जाती हो ।

2:- पुरुष का अंधकार या रोशनी में उत्तेजना का होना व इसके विपरीत न होना ।

3:- किसी निश्चित समय यानी रात में ही होना या दिन में ही होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है

4:- प्रवल इच्छा होकर कुछ छड़ बाद नाश  होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है

5:- वीर्य पात के समय किसी प्रकार के आनंद का अनुभव न होना  होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है

6:- स्त्री को आलिंगन चुम्बन करने से उत्तेजना होकर तत्काल गुप्तांग से लसिका सी निकलकर शिथिल हो जाना या वीर्यपात हो जाना अथवा कार्य से पूर्व ही काम तमाम हो जाना यानी डिस्चार्ज हो जाना ये नपुंसकता का बहुत ही खराब लक्षण है ।

7:- प्रमेह , स्वप्न दोष भी इसी के भेद है ।

8:-स्वस्थ अवस्था की अपेछा मूत्र धारा छोटी    होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है

9:- मूत्र नली के मुख की तनिक दवाकर खोलने से यदि गीला   दृष्टिगोचर होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है

10:- यदि मूत्र के साथ या बाद में कभी कभी या हमेशा धातु का आना भी  ये नपुंसकता का लक्षण है ।

11:- सोकर प्रातः काल उठने पर थकावट का  अनुभव होना ये भी नपुंसकता का लक्षण है ।

12 :- मूत्र त्याग के समय कपकपी का तनिक से अनुभव होना  होना ये भी नपुंसकता का  लक्षण है

13:- सबसे अंतिम और बुरी स्थिति वह है जिसमे आलिंगन , चुम्बन , मर्दन , व मानसिक उकसाहट पर भी उत्तेजना का न होना  होना ये भी नपुंसकता का ये बहुत भयावह  लक्षण है ।

और भी  अनेको लक्षण होते है जो समय समय पर बताएंगे पर जो लोग लोग ये पोस्ट पढ़ रहे हो बो भयभीत न हो आयुर्वेद में सबका इलाज संभव है ।
किसी भी तरह की समस्या हो सबका निदान है ।

कर्ज और मर्ज दोनों वक निवारण जितनी जल्दी हो तो घर परिवार रुपया शरीर बचा सकते है । और जितना लेट होंगे उसमे रुपया तो खर्च होगा ही पर शरीर बचेगा या नही इसकी गुंजाइश कम ही रह जाती है और बाद में रुपया भी अधिक खर्च होगा ।

गुप्त रोग की किसी की समस्या के लिए सम्पर्क करें दवा कोरियर से भेजने की सुविधा उपलव्ध है ।

सर्दी और गर्मी कोई मौसम हो कोई भी रोगी को सभी दवा ले सकते है गर्मी में दवा लिक्विड अवस्था मे तैयार की है जिससे दवा गर्मी न करे क्योकि रोगी सर्दी का इंतजार करेगा तव तक बो बर्वाद हो चुका होगा ।

      काफी लोगो के निवेदन  पर दे दवा बना के  पोस्ट के साथ दे रहा हूँ क्योंकि लोग समझ नही पाते है कि आखिर ये क्या हो रहा है और क्या करे 

------::-----------::--------::-------
किसी को भी बाल उगाने की दवा , झड़ने की दवा , गठियावाय , साइटिका , सेक्स संमस्या , शुगर, bp , नीद न आना , हैड्रोशील , हर्निया , पथरी कही भी हो , दाद खाज खुजली , लिकोरिया , दमा , अस्थमा की दवा मंगाने के लिए संपर्क करे ।
9466623519

दवा कोरियर , या indianpost से भेजने की सुविधा है व पेमेंट acc में या google play , paytm , phone pay के द्वारा कर सकते है ।
पेमेंट करने के बाद ही दवा भेजने की सुबिधा है कैश ऑन डिलेवरी नही है ।
   
👌👌👌👌👍👍👍👍👍
  ------::--------::-----------::--------::-
हमारे किसी भी ग्रुप में जुड़ने के लिए मेसेज करे 9466623519

_________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
__________________________

*रसौली के कारण लगातार भयंकर रक्तस्राव (bleeding), गर्भ न ठहर रहा हो,काफी इलाज के बाद ठीक न हो रहा हो , और डॉक्टर गर्भाशय बाहर निकालने के लिए बोले हो*

*महिला संजीवनी परिवार की एक और पेशकश*

*रसौली के कारण लगातार भयंकर रक्तस्राव (bleeding), गर्भ न ठहर रहा हो,काफी इलाज के बाद ठीक न हो रहा हो , और डॉक्टर गर्भाशय बाहर निकालने के लिए बोले हो*

----------::-----------::-------------::-------

दवा -
चंद्रप्रभा वटी 2 गोली
कांचनार गुग्गुल 2 गोली
आरोग्य वर्धनी वटी 1 गोली

(ये एक खुराक है )

अनुपान - दारुहल्दी,रसौंत,नागरमोथा,लाल चंदन ,बेल गिरी,अडूसे के पत्ते चिरायता, सभी समान भाग ले और जौ कुट करके रख ले ।

अब इस जौकुट से 25 gm लेकर 200 gm पानी मे उबाले 100 gm बचने पर छान लें इसी  क्वाथ से 50 gm सुबह 50 gm शाम उपरोक्त दवा के साथ ले । 3 माह में ट्यूमर यानी रसौली छटेगी और यही दवा कम से कम 5 माह दे ।

अनुभव-
एक महिला को 15 सालो से bleeding हो रही थी मासिक 20 दिन चलता था इस क्वाथ से  बो अब बिल्कुल ठीक है।

एक महिला को रसोली थी मात्र 2 माह में ठीक हो गयी।

एक महिला के गर्भाशय में मल्टीपल रसोलिया थी इस नुक्से से सभी पिघल गयी ।

🙏🏻जय माता दी 🙏🏻
🙏🏻जय गुरुदेव🙏🏻

इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाये ।शेयर करे ताकि किसी माँ , बहिन, बेटी की गोदी सूनी न रहे , किसी को गर्भाशय न निकलवाना पड़े,किसी भी समस्या के लिए सम्पर्क करें
दवा बनी  बनाई मंगाने के लिए सम्पर्क करें ।

दवा लेने के बाद अनुभव जरूर बताएं । ताकि कुछ फेर बदल की जरूरत पड़े तो बो भी किया जाए ।

बैद्य गुरुवेंद्र सिंह
7985817113
9466623519

अगर किसी महिला को हमारे महिला ग्रुप का सदस्य बनना हो तो सम्पर्क करें 7985817113, 9466623519

धन्यवाद 🙏🏻

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...