मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

ह्रदयगत वायु की चिकित्सा

🌺🙏🏻🌺 *!! ह्रदयगत वायु की चिकित्सा !!*🌺🙏🏻🌺

*१ :-* सुबह सुबह ही कालीमिर्च ३ मासे व गिलोय ३ मासा लेकर पीस लो व महीन पीस लों इसको लगभग १५०मिली गरम पानी से लें ! इससे ह्रदय की वायु तुरन्त शान्त हो जाएगी !!
*परिक्षित योग है !*

*२ :-* असगन्ध ६ मासे लेकर महीन पीस लो फिर एक तोला गुड़ मे मिलाकर खा लो और ऊपर से एक कटोरी गरम जल पी लें इससे ह्रदय की वायु शान्त हो जाती है !!
*परिक्षित योग है !*

*३ :-* देवदारू ६मासे और सोंठ ६मासे इन दोनो को पीसकर छान लें और गरम जल के साथ फांकने से ह्रदय गत वायु की पीड़ा तुरंत शान्त हो जाती है !!
*परिक्षित योग है !*

🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...