रविवार, 22 अक्तूबर 2017

! बंद हुआ मासिक धर्म फिर से जारी करें !!*

🌺🙏🏻🌺 *!! बंद हुआ मासिक धर्म फिर से जारी करें !!* 🌺🙏🏻🌺

स्त्रियों का फूल जवानी में ही समाप्त हो गया हो या रजोधर्म बंद हो गया हो उन स्त्रियों को चाहिए कि ! इंद्रायण की जड़ को सिल पर पानी के साथ पीसकर छोटी उंगली के समान बत्ती बनाकर इस बत्ती को योनि में रखने से या गर्भाशय के मुख पर कई दिन रखने से खुलकर रजोधर्म जारी हो जाता है !!
           *!! परिक्षित योग है !!*

*नोट :-* इस योग से विधवाओं का रहा हुआ गर्भ भी गिर जाता है ! इसके लिए यह नुस्खा परमोत्तम है ! वैद्यजीवन में लिखा है....
*"मूलगवाछ्या स्मरमन्दिरस्थ पुष्पावरोधस्य बध करोति" !*
*"अभर्तृकाना व्यभिचारिर्णाना योगो यमेव द्रत गर्भपाते" !!*

*नोट :-* इंद्रायण दो तरह की होती है ! एक बडी और एक छोटी ! यह ज्यादातर खारी जमीन या कैरों जमीन में उगती है ! इसके पत्ते लम्बे लम्बे और बीच में कटे होते हैं ! और फूल पीले रंग के पांच पंखुड़ी में होते हैं ! इसके फल छोटे छोटे कांटेदार लाल नारंगी के जैसे होते हैं ! इसके बीच में बीज बहुत होते हैं !!
दूसरी इंद्रायण रेतीली जमीन में होती है ! फल पीले रंग का व फूल सफेद होता है ! दवा के काम मे इसके फल का गूदा लिया जाता है ! इसकी मात्रा छ: रत्ती से दो मासे तक ली जाती है !

🌺🙏🏻🌺🌿🌷🌷🌷🌿🌺🙏🏻🌺

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...