गुरुवार, 16 मई 2019

निम्बादि चूर्ण  

🌹✍🏻 निम्बादि चूर्ण       ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

नमस्कार दोस्तो  आज बैद्य गुरुवेन्द्र सिंह जी आपको निम्बादि चूर्ण   बनाने की बिधि दे रहे है बनाये ओर लाभ ले

सामिग्री -
नीम 40 gm
गिलोय -40 gm
हरड़ 40 gm
आमला 40gm
बावची 40 gm
सोंठ 10 gm
वायबिडंग 10 gm
कसोंधि के बीज 10 gm
पीपरी 10 gm
अजबाइन 10 gm
बच 10 gm
कुटकी 10 gm
जीरा 10 gm
सफेद खैर 10gm
सेंधा नमक 10 gm
जवाखार 10 gm
हल्दी 10 gm
दारुहल्दी 10 gm
नागर मोथा 10 gm
देवदारु 10 gm

बिधि - समस्त बुटियों को अलग अलग खरल में डाल के कपड़छन चूर्ण बना के कांच की शीशी में रख ले ।

सेवन बिधि - गुर्च के काढ़े से प्रतिदिन 4 से 5 gm ले दिन में दो बार ।

लाभ - एक माह में शरीर सोने के समान चमकने लगता है और अतिउग्र महा  असाध्य वातरक्त व सफेद कोड व उदुम्बर और चर्मदल कोढ से हुआ दाद , खाज , खुजली , विचर्चिका, मंडल , चकत्ता ,आमबात की शूजन , जलोदरादि आठो उदर रोग पीड़ा बायु गोला , पांडुरोग , कामला , सर्व व्रण इतने रोगों का नास होता है । ये निम्बादि चूर्ण   रुधिर बिकार के नाश के लिए सर्वोत्तम दवा है ।

------::-----------::--------::-------
किसी को भी बाल उगाने की दवा , झड़ने की दवा , गठियावाय , साइटिका , सेक्स संमस्या , शुगर, bp , नीद न आना , हैड्रोशील , हर्निया , पथरी कही भी हो , दाद खाज खुजली , लिकोरिया , दमा , अस्थमा की दवा मंगाने के लिए संपर्क करे ।
7985817113👌👌👌👌👍👍👍👍👍
  ------::--------::-----------::--------::-

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
7985817113
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...