शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

सर्दी, नज़ला-जुकाम

🌹✍🏻           सर्दी, नज़ला-जुकाम       ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________

आज मैं  गुरुवेंद्र सिंह बता रहा हूँ नज़ला-ज़ुकाम दूर करने का असरदार घरेलु उपाय जिसके इस्तेमाल से सर्दी, नज़ला-जुकाम ठीक हो जाता है, चाहे यह नया हो या कितना भी पुराना.

नज़ला जुकाम नाशक योग

सोंठ 10 ग्राम, शुद्ध धतुरा बीज, खुरासानी अजवाइन और बबूल गोंद 20-20 ग्राम

   

सभी को कूट-छान कर बारीक चूर्ण बना कर रख लें, बस दवा तैयार है

धतुरा बीज को शोधित करने के बाद ही प्रयोग किया जाता है, धतूरा बीज को शुद्ध करने के लिए इसे दूध में उबाल कर सुखा लेना चाहिए, दूध में उबलने के बाद धतुरा बीज शोधित हो जाता है.


इस चूर्ण को एक से दो रत्ती मतलब 125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम तक ताज़े पानी से सुबह शाम इस्तेमाल करें और फिर चमत्कार देखें.


पुराना से पुराना नज़ला कुछ दिनों में ठीक हो जाता है. नाक बहना, सर्दी इत्यादि को दूर कर देता है. बड़ा ही प्रभावी योग है.


इस दवा को इस्तेमाल करते हुवे ठंडी और खट्टी चीजों से परहेज़ रखें, दही केला इत्यादि न खाएं.

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...