शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

त्रिफला अनुपान

🌹✍🏻       त्रिफला अनुपान             ✍🏻🌹
जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________
नमस्कार दोस्तों लोग त्रिफला की सेवन बिधि पूछते है कि सर कैसे सेवन करे उसके लिए ये अनुपान बिधि दी है इसी के हिसाब से सेवन करे

सर्वश्रेष्ठ त्रिफला अनुपान (सहौषधि)
स्वास्थ्य स्थिति और उपयोग के उद्देश्य के अनुसार त्रिफला के सहायक (अनुपान) अलग-अलग हो सकते हैं। यहाँ उदाहरण के लिए स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार एक तालिका दी गयी है।

स्वास्थ्य की स्थिति सहौषधि (अनुपान)

वात  विकार- सुबह गर्म पानी और रात में सामान्य पानी या तिल का तेल
पित्त विकार- ठंडा पानी या घी (गाय का दूध वसा)
कफ विकार - गर्म पानी या शहद
वजन घटना - गरम पानी
खांसी - शहद
सामान्य जुखाम - शहद और त्रिकटु चूर्ण
सामान्य टॉनिक और कायाकल्प के लिए या पूरक के रूप में दूध
बाल झड़ना - शहद और मुलैठी चूर्ण
आँखों की समस्याएँ - शहद

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...