शनिवार, 11 अप्रैल 2020

*हैजा या विषूचिका

*हैजा या विषूचिका*

       नमस्कार दोस्तों अब समय गर्मी का आ गया है ऐसे में हैजा और विषूचिका रोग बहुत होते है इस रोग में उल्टी और दस्त रुकने का नाम नही लेते है बहुत लोग तो  मर कर ऊपर तक पहुँच जाते है । अंग्रेजी में एक कहावत है (prevention is better than cure) यानी इलाज करने की अपेक्षा रोग का रोकना अच्छा है ।  जैसा अभी कोरोना के लिए कहा जा रहा है । इसलिए इस रोग को रोकने के उपाय करने चाहिए ।

उपाय -
नीम के पत्ते 10 gm
कपूर - .125 gm
हींग - .125 gm

इन तीनो को पीस कर इसमे 6 gm गुड़ मिला कर चना बराबर गोली बना ले ।

सेवन बिधि- रोज रात को एक गोली सोने से पहले खा ले ।

लाभ- इससे हैजा होने का खतरा नही होता है।

ये प्रयोग खुद करे व गाँव के अन्य लोगो को भी बताए व पोस्ट को आगे शेयर करें।
लेखक - *डॉ. गुरुवेंद्र सिंह*
      9466623519
     7985817113

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...