शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

*मोटापा व गर्भाशय में रसौली के कारण माहवारी न होना*

*मोटापा व गर्भाशय में रसौली के कारण माहवारी न होना*

इसके साथ मेरा छोटा नुक्सा और करवा लें
*सुबह शाम* -हिंग्वादि चूर्ण आधा चम्मच , सेंधा नमक 1 ग्राम ताजा पानी के साथ दे । 2से 3 दिनों में पेट साफ होने लगेगा तथा इलाज के 7से 10 दिन में खुलकर मासिक आने लगेगा ।

*रात*- पंचसकार चूर्ण आधी चम्मच तथा एक ग्राम लवड़भास्कर चूर्ण पानी के साथ दे इस नुस्खे से पेट का मल साफ होता है और वायु निकलती है इसके अतिरिक्त जाम नलिया भी खुलती है कुछ दिनों में मोटापा होगा बो भी खत्म होगा ।

*हिंग्वादि चूर्ण का नुक्सा*- भुनी हींग 2 भाग , वच 4 भाग , कूठ 6 भाग , काला नमक 8 भाग , बायबिडंग 10 भाग सबको मिला कूट पीस कपड़छन कर रख ले । 2 से 3 gm मात्रा गर्म जल से ले ।

*अनुभव*- एक स्त्री को पिछले 2 - 3 वर्षों से माहवारी नही आ रही थी इसलिए महिला को संतान भी नही हो पा रही थी इसलिए रुग्णा काफी मोटी भी थी डॉक्टर महिला ने रुग्णा का पेट टटोला तो गर्भाशय में रसौली का आभास हुआ डॉक्टर का कहना था कि *हिंग्वादि चूर्ण और नमक दोनों मिलकर गाँठो को काटते है* इसलिए रुग्णा के पेट की गांठे गल गयी और रुका मासिक शुरू हो गया । रोग का धरातल पेट की गांठ थी ।

*नोट*- रोगी की अगर कब्ज है तभी पंचसकार चूर्ण दे । अगर हिंग्वादि चूर्ण से कोई दिक्कत होती है तो बंद कर दे ।

बैद्य गुरुवेन्द्र सिंह
9466623519

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...