शनिवार, 21 जुलाई 2018

गाय के पेट में प्लास्टिक 

🌹✍🏻 गाय के पेट में प्लास्टिक      ✍🏻🌹

जासु कृपा कर मिटत सब आधि,व्याधि अपार

तिह प्रभु दीन दयाल को बंदहु बारम्बार

🌳🌺महिला संजीवनी 🌺🌳

____________________________
गाय के पेट में प्लास्टिक -
---------------------

अब गाय के पेट में से प्लास्टिक पौलिथिन निकलने के लिए पेट फाड़ने की जरूरत नहीं..

गाय के पेट से प्लास्टिक पौलिथिन को समाप्त करने का सफल उपचार➖

सामग्रीः -
--------
100 ग्राम सरसों का तेल,
100 ग्राम तिल का तेल,
100 ग्राम नीम का तेल
और
100 ग्राम अरण्डी का तेल..

विधिः -
-----------
इन सबको खूब मिलाकर
500 ग्राम गाय के दूध की बनी छांछ में डालें
तथा
50 ग्राम फिटकरी,
50 ग्राम सौंधा नमक पीस कर डालें।
ऊपर से 25 ग्राम साबुत राई डाले।
------------------------------------
➖यह घोल तीन दिन तक पिलायें और साथ में हरा चारा भी दें।
ऐसा करने से गाय जुगाली करते समय मुहं से पौलिथिन निकालती है। कुछ ही दिनों में सारी पौलिथिन बाहर होगा।
यह उपचार सफल सिद्ध हो रहा है
आज भी हजारों गौमाता पोलिथिन खाने से मर जाती है और आपके एक शेयर से हम हजारों गौमाता की जान बचा सकते हैं ।

आगे भी शेयर करे गौ माता के लिये
और
इसका प्रयोग करे

_____________________________
🌳🕉🌺महिला संजीवनी 🌺🕉🌳
गुरुवेंद्र सिंह शाक्य
जिला -एटा , उत्तर प्रदेश
9466623519
🌳🕉🌺संजीवनी परिवार 🌺🕉🌳
______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना

*एंटी डोज* (पुरानी दवाई का प्रभाव कम करना) --बड़ी हरड का छिलका चुरण ढाई सौ ग्राम , सोडा बाइकार्ब 125 ग्राम, मिलाकर रखें । इसकी मात्रा 125 एम...